पटना सिटी में 6 दिनों में तीसरा मर्डर : युवक की गोली मारकर हत्या, लोग दहशत में, सुशासन पर उठ रहा सवाल
पटना सिटी। पटना सिटी में ताबड़तोड़ हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती दिया है। बीते 6 दिन में दो करोबारी और एक युवक समेत 3 लोगों की हत्या कर सुशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। सोमवार की शाम खाजेकला थाना क्षेत्र के नाथ कोल्ड स्टोरेज के पास सरेआम 30 साल के युवक की आपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम प्रमोद दास है। अपराधी उसे तीन गोली मारने के बाद पिस्टल लहराते हुए आराम से फरार होने में सफल रहे।
जुआ खेलने और खिलवाने में था काफी माहिर
बताया जाता है कि मृतक युवक प्रमोद दास पटना सिटी के मंसाराम का अखाड़ा इलाके का रहने वाला था। सूत्र बताते हैं कि प्रमोद जुआ खेलने और खिलवाने में काफी माहिर था। गेसिंग का धंधा भी चलवाता था। सोमवार की शाम को वह घर से कहीं जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसे निशाना बना ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 गोली प्रमोद को लगी। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर खाजेकला थाना की पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और प्रमोद को एनएमसीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अवैध संबंध भी हो सकती है वजह
पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि दोपहर लगभग 3 बजे प्रमोद को नगर निगम कार्यालय के पास देखा गया था। यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक से डेढ़ घंटे के अंदर ऐसा क्या हुआ? जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। वारदात की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध भी हो सकता है। क्योंकि बीते कुछ समय से प्रमोद किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा था। हालांकि इस मामले पर पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी टीम अलग-अलग प्वाइंट पर जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सही वजह सामने आएगी।
लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त
बताते चलें बीते बीते 6 दिन में दो करोबारी और एक युवक की हत्या से सिटी इलाके में लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो गई है। व्यवसायी में पटना पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है। 29 सितंबर को अपराधियों ने दीदारगंज थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर ठीक उसके अगले दिन 30 सितंबर को चौक थाना अंतर्गत चमडोरिया ढ़ाल इलाके में शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की चाकू गोदकर हत्या उनके ही कारखाने में कर दी गई थी। हत्या के इन दोनों मामलों में पटना पुलिस अब तक कुछ ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है।


