PATNA : वेलेंटाइन वीक में महाराष्ट्र का गुलाब भा रहा युवाओं को, प्रतिदिन हो रहा 20 लाख का कारोबार, फूल कारोबारी गदगद

पटना। बिहार में वेलेंटाइन वीक के मौके पर युवाओं को महाराष्ट्र का गुलाब ज्यादा भा रहा है। जनवरी में 20 रुपए में मिलने वाला गुलाब फरवरी आते ही 40 से 50 रुपए में पहुंच गया है। वेलेंटाइन सीजन में गुलाब की डिमांड ऐसी बढ़ गई है कि प्रति दिन राजधानी में 20 लाख से अधिक का कारोबार हो रहा है। कोरोना काल में मंदी के बाद अब महज 14 दिनों कारोबारी पटना में 3 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद लगाए हैं। फरवरी माह में वेलेंटाइन के साथ वेडिंग सीजन ने भी गुलाब के कारोबार को आसमान पर पहुंचा दिया है।
बोरिंग रोड चौराहा पर फूल का बड़ा कारोबार करने वाले राजेंद्र मालाकार ने बताया कि फरवरी माह में गुलाब की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। गुलाब की कमी होने से समस्या हो जाती है। पुणे का ही गुलाब लोग पसंद करते हैं, इस कारण से इसकी बिक्री अधिक होती है। फरवरी का 28 दिन पूरे साल पर भारी पड़ती है। छोटा-बड़ा कोई भी कारोबारी ऐसे ही नहीं है जो गुलाब का फूल उम्मीद से अधिक न बेचता हो। एक बंडल गुलाब 500 का बेचा जा रहा है, इसमें 12 गुलाब के फूल होते हैं। शादी विवाह में गुलाब लेने वालों को भी परेशानी हो रही है।
पटना जंक्शन पर फूल कारोबारी रामजी मालाकार ने बताया कि वेलेंटाइन के कारण गुलाब की कीमत दो गुना बढ़ गई है। जनवरी में यह 20 रुपए में बिक रहा था लेकिन फरवरी में अचानक से बढ़ी डिमांड के कारण अब इसका दाम 40 रुपए हो गया है। वेलेंटाइन को लेकर 14 फरवरी को इसका दाम बढ़कर 50 से 60 रुपए होने की उम्मीद है। इस समय वेलेटाइन के साथ वेडिंग का भी सीजन चल रहा है। इस कारण से भी डिमांड दो गुना बढ़ गई है। इधर फूल की भी कमी हो गई है, इस कारण से भी रेट बढ़ गया है। रामजी का कहना है कि पटना में एक दिन में 20 लाख का गुलाब बिक रहा है, यही हाल रहा तो 14 फरवरी तक 3 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा।
हार्डिंग पार्क के पास फूल का कारोबार करने वाले गोविंद मालाकार बताते हैं कि महाराष्ट्र का गुलाब काफी खूबसूरत होता है। पंखुड़ी नहीं टूटने की खासियत ने पुणे के गुलाब की डिमांड बढ़ाई है। यह कई दिनों तक खराब भी नहीं होता, रंग तो ऐसा होता है जिससे लोग काफी आकर्षित होते हैं। पहले बंगलुरु से गुलाब आता था लेकिन इस बार पुणे का गुलाब ही ख्ुवाओं को ज्यादा भा रहा है। पुणे से आने के कारण गुलाब की कीमत अधिक हो गई है।

You may have missed