November 20, 2025

गौरीचक में करंट लगने से युवक की मौत; आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम, की आगजनी

पटना, अजीत। गौरीचक थाना अंतर्गत अलावलपुर खंधा के पास शौच के बाद एक युवक दतवन तोड़ने बाबुल के पेड़ के पास गया जहां पहले से वहां कारण प्रवाहित तार गुजर रहा था, करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शव को वहां से निकाल कर अन्यत्र खपाने के चक्कर में लोगों की नजर पड़ गई और हंगामा हो गया। शव को  वहां से हटाने का प्रयास खेत के मालिक कर रहे थे जिन्होंने अपने खेत में सिंचाई के लिए बबूल के पेड़ में करंट प्रवाहित नंगा तार बाँधकर ले गए थे। वहीं मृतक के परिवार वालों में घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतक रंजन महतो के पिता रामाश्रय महतो, मां, पत्नी चार बेटियां एवं पूरे परिवार के साथ गांव की महिलाएं शव घेरकर वहां विलाप करने लगी। मृतक रंजन महतो की चार बेटियों  का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा यह देख गांव वाले आक्रोशित हो गए। वहां जमा हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने डेड बॉडी को पटना गया एसएच-1 हाईवे पर रखकर 3 घंटे तक आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय मुखिया के द्वारा तत्काल 20,000 मुआवजा दिया गया। उसके बाद अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन मिलने पर सड़क जाम समाप्त किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि रंजन महतो मद्रास में मजदूरी करता था 2 दिन पहले ही अपने घर लौटा था सुबह-सुबह सो के लिए बाहर चला गया जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई गांव वालों ने बताया कि रंजन महतो बाबुल के पेड़ से दातुन तोड़ने गया था जहां करंट प्राइस तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई बबुल के पेड़ में विद्या राय नंगा करंट प्रवाहित तार कर लपेटकर अपने खेतों में सिंचाई के लिए ले गए थे। विद्या राय का परिवार घटना के बाद फरार हो गया। वही थाना अध्यक्ष गौरीचक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि गांव वाला वालों से पूछताछ किया गया। विद्या राय के परिवार वालों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया जाएगा। बिजली विभाग को भी सचेत किया जाएगा की नंगा तार को ऊंचाई से ले जाए ताकि किसी की जान नहीं जाए। किसानों को कहा कि कवर करके ही बिजली तार को सिंचाई के लिए खेतों में लाएं।

You may have missed