पटना में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

पटना। पटना में गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की टीम देर शाम तक खोज करती रही। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। इसी को लेकर परिजनों ने स्टेट हाईवे को जाम कर जमकर बवाल काटा। नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के सुकूलपुर गांव निवासी संतलाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार शुक्रवार की देर शाम गंगा स्नान करने के लिए गया था तभी अचानक मुन्ना कुमार का पैर फिसल गया इससे वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को जब इस घटना की सूचना दी तो आनन-फानन में परिजन कच्ची दरगाह गंगा घाट पहुंचे। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। तभी इस घटना की सूचना नदी थाने की पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की, फिर भी कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले को लेकर गंगा में डूबे युवक मुन्ना की मां सहित अन्य परिजन मुन्ना की खोज के लिए स्टेट हाईवे कच्ची दरगाह मुख्य पथ को जाम कर दिया है। मौके पर नदी थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझने बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन परिजनों की यह मांग है कि गंगा में डूबे मुन्ना की खोज जल्द की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची दरगाह घाट पर पीपा पुल के कैप्सूल को खोलकर घाट किनारे लगा दिया जाता है। वहां पर नहीं लगाकर किसी अन्य जगह लगाना चाहिए, जहां पर लोग स्नान करने के लिए नहीं जाते हैं, वहां लगा दिया जाए। जहां पर लोग स्नान करते हैं। वहीं पर पीपा पुल के कैप्सूल को खोलकर लगा दिया जाता है। इस वजह से स्नान करने के दौरान डूबा हुआ व्यक्ति उसमें जाकर फंस जाता है। इससे खोजबीन करने में लोगों को काफी परेशानी होती है।
