November 15, 2025

नवादा : टीवी ठीक कर रहे युवक की करंट लगने से मौत, पिछले महीने हुई थी शादी

नवादा । वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने घर में टीवी ठीक कर रहा था। प्लास्टिक छीलने के दौरान उसने गलती से बिजली तार को मुंह में ले लिया, जिससे उसकी करंट से बुरी तरह झुलस गए।

इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय पीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृचत की पहचान महेंद्र यादव के बेटे छोटे उर्फ राजीव रंजन (20 साल) के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि 21 मई को जमुई जिले के हिलसा गांव में आरती कुमारी के साथ राजीव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजीव काफी हंसमुख था। तीन बहन व दो भाइयों में तीसरे नंबर पर था।

You may have missed