पप्पू यादव के समर्थन में युवा परिषद ने जारी किया टॉल फ्री नंबर
पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई व उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जन अधिकार युवा परिषद ने रविवार से एक मुहिम शुरू की है, जिसके तहत बिहार समेत देशभर के लोगों से अपील किया है कि आप सभी 9772268859 पर कॉल कर समर्थन दें। उक्त बातें युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव जनता के सेवक हैं, जब भी जनता मुसीबत में पड़ती है, तो सबसे पहले उनके लिए पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी आगे आकर नि:स्वार्थ भाव से सेवा और मदद करती रही। उन्होंने कभी सेवा को राजनीति से नहीं जोड़ा। आज सरकार ने गलत तरीके से एक सुनियोजित साजिश के तहत जेल भेजा, बावजूद इसके उनको इस बात की चिंता अधिक है कि महामारी के इस दौर में आम जनता तक मदद पहुंचे।


