December 3, 2025

खगड़िया में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी ने शराब पीने से मना करने के बाद उठाया कदम

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में युवक अपने ससुराल में शराब पीने से मना करने पर गुस्से में अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं सूचना के बाद मोरकाही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामला रसौंक गांव का है। घटना बुधवार रात की है। जिले के रसौंक पंचायत के वार्ड एक निवासी रामचन्द्र तांती का दामाद पप्पू तांती (40 वर्ष) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने से मना किया तो गुस्से में आकर उसने सिर में गोली मार लिया।

वहीं, पिता की आत्महत्या करने के बाद मृतक के पुत्र ने हथियार को पुलिस के डर से पानी में फेंक दिया। पत्नी ने आगे बताया कि मृतक का पैतृक घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव है। बीते कई वर्षो से रसौंक पंचायत के बांध के पास खुद का घर बनाकर रह रहे थे। इधर, ससुराल में मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मोरकाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। वहीं, थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। वहीं परिजनों के अनुसार आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

You may have missed