दानापुर में निर्माणधीन अपार्टमेंट से छड़ चोरी करते पकड़ा गया युवक : काम कर रहे लोगो ने रंगेहाथ पकड़ा, 2 चोर फरार

पटना। राजधानी पटना में निर्माणधीन अपार्टमेंट से छड़ चोरी करते युवक को पकड़ा गया है। बता दे की वहां पर काम कर रहे लोगों ने सोमवार की सुबह पकड़ है। वही यह पूरी वारदात दानापुर थाना इलाके के RPS मोड़ स्थित कालिकेत नगर की है। वही इसके लेकर बिल्डर संजय कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि RPS मोड़ स्थित कालिकेत नगर में मेरे अपार्टमेंट में काम चल रहा है। पिछले कई माह में इस साइट पर लगातार छड़ व बिजली की सामग्री की चोरी की घटनाएं हो रही थी। उन्होंने बताय की अभी तक लगभग 15 लाख के छड़ व बिजली के समान की चोरी इस साइट से हो चुकी है। सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब जब मैं अपने साइट पर पहुंचा तो देखा की 3 व्यक्ति साइट से छड़ चुरा कर ठेला पर लोड कर रहे थे। वही इस दौरान जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो 2 चोर भाग एक लेकिन ठेले का चालक पकड़ा गया। वही इसकी सूचना पर दानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को थाने ले गई। वही गिरफ्त में आए युवक की पहचान मनेर थाना के छितनावा निवासी छोटे लाल साह के रूप में हुई है। पकड़े गए चोर ने पुलिस को अपने साथियों का नाम और पता बताया है, लेकिन पुलिस की छामेपारी में वो लोग फरार पाए गए। वही इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed