October 28, 2025

भागलपुर : ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, पहचान करने में जुटी पुलिस 

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज रेलवे ट्रैक का है। रेलवे ट्रैक पर एक युवक मोबाइल से बात करते जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से हमसफर ट्रेन आ गयी। ट्रेन का होर्न भी बज रहा था लेकिन युवक के कान में ईयर फोन लगा था। जिस कारण तेज गति से आ रही ट्रेन की आवाज युवक नहीं सुन पाया। इस दौरान युवक के ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि युवक कहीं बाहर से आया हुआ लग रहा है। वहीं घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही रेलवे पुलीस युवक की पहचान में जुट गई है।

 

You may have missed