समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर युवक की बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

समस्तीपुर । जिले के सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में युवक की तीन युवक ने बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई की। पीड़ित बार-बार मांफी मांगता रहा लेकिन सभी पिटाई करते रहे।

उधर, चौथा युवक मोबाइल से पूरी घटना को कैमरे में कैद कर रहा था। बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया में डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर तीनों युवकों ने पिटाई की है।

इस मामले में पीड़ित युवक ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर कर रही है। पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र से जब फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया एफआईआर की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

You may have missed