बिहार में मानसून में भी नहीं होगी बालू की कमी, विजय सिन्हा का ऐलान, 180 बालू घाट चालू रहेंगे

पटना। बिहार में इस वर्ष मानसून के दौरान भी बालू की किल्लत नहीं होगी। राज्य सरकार ने समय पर विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही भंडारण और आपूर्ति की विस्तृत योजना तैयार कर ली है। बुधवार को खनन विभाग को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष 15 जून से मानसून के कारण बालू घाटों को बंद कर दिया जाता है, जिससे निर्माण कार्यों में बाधा आती है। लेकिन इस वर्ष सरकार ने समय से पहले तैयारी कर ली है, ताकि विकास योजनाएं बाधित न हों। उन्होंने बताया कि मानसून के बाद भी राज्य के 180 बालू घाटों से बालू की आपूर्ति जारी रहेगी। इनमें 18 घाट सफेद बालू के हैं। बालू की कीमत शेड्यूल रेट पर तय की गई है, ताकि निर्माण कार्यों में कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े। विजय सिन्हा ने कहा कि बालू की मांग को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार विभागों को खनन पट्टा भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में खनन विभाग को अब तक 3569 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। यह राज्य की खनन नीति और प्रशासनिक कार्यक्षमता का प्रमाण है।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में सरेंडर किए गए 37 घाटों में से 29 घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और 14 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है। पिला बालू के कुल 457 घाटों में से फिलहाल 161 घाट सक्रिय हैं और इनसे बालू की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन घाटों को सरेंडर किया गया है, उनकी अग्रिम संपत्ति जब्त की जाएगी और संबंधित पट्टाधारियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।सिन्हा ने सभी विभागों को चेताया कि बालू, पत्थर और मिट्टी जैसी संसाधनों को लेकर कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटे। खनन विभाग इन सभी आवश्यक निर्माण संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति करने में सक्षम है और इसके लिए पूरी योजना तैयार है। इस अवसर पर विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया आरोपों का भी जवाब दिया। दरअसल, शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर जब पटना एयरपोर्ट पहुंचा, तब वहां केवल तेजस्वी यादव मौजूद थे। इस पर उन्होंने सवाल उठाए थे। जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें देश की सेना के साथ मजबूती से खड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचना के अभाव और समय की उपलब्धता के कारण वे एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि तेजस्वी यादव किसी भी प्रकार का अनर्गल बयान दें। विजय सिन्हा ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार न केवल सैनिकों के सम्मान को लेकर सजग है, बल्कि प्रदेश के विकास और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस प्रकार, राज्य सरकार ने मानसून के दौरान भी निर्माण कार्यों की गति बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जो बिहार की विकासशील छवि को और मजबूत करेगा।
