November 16, 2025

PATNA : एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवा हुए सम्मानित

पटना। आईपीआर, कॉपीराइट और एंटी पायरेसी के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अयोनीजा एलएलपी ने शुक्रवार को पायरेसी और कॉपीराइट की चोरी पकड़ने वाले युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन होटल चाणक्य में अयोनीजा एलएलपी के 10वें स्थापना दिवस पर किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि उप नेता व एमएलसी नवल किशोर यादव, अयोनीजा एलएलपी की डेजिग्नेटेड पार्टनर अपर्णा भारती, अवकाश प्राप्त अभियंता प्रमुख जेके दत्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. उमा शंकर प्रसाद, ज्योतिषाचार्य राकेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवल किशोर यादव ने कहा कि आज जहां हमलोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं इसमें होने वाली गैर कानूनी ढंग से विभिन्न ब्रॉडकास्टरों के चैनलों का प्रसारण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिसे रोकने में अयोनीजा एलएलपी ने बीते दस सालों से देश के अलग-अलग राज्यों में जिस तरह से काम कर रही है, वह कबीले तारीफ है।
वहीं आयोनीजा एलएलपी की प्रमुख अपर्णा भारती ने कहा कि हमारी फर्म आईपीआर, कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क के क्षेत्र में काम करती है। कहा कि विगत दस सालों में हम एक हजार से ज्यादा केसों का निष्पादन कर चुके हैं। आगे हमारी फर्म देशी-विदेशी सरकार, गैरसरकारी संगठनों, कंपनियों के साथ काम करने की योजना बना रही है।
कार्यक्रम में एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें देव कुमार राय, आदित्य झा, हिमांशु कुमार, सीमा शर्मा, विनय कुमार, सलेश कुमार, कार्तिक राज, आनंद कुमार, ऋतुराज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, धीरज कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था की पदाधिकारी सीमा शर्मा एवं आदित्य झा ने किया। इस अवसर पर श्वेता सिन्हा, अनूप कुमार, शाल्वी स्वराज, अनूप कुमार, रश्मि पीटर, अनिता सिंह, वहा अहमद, पुष्प सिंह, शोभा प्रसाद आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।

You may have missed