December 17, 2025

PATNA : डिस्क ब्रेक मारने से अनियंत्रित हुआ बाइक सवार युवक, ट्रक ने कुचला

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ स्थित वाल्मी गेट के नजदीक शनिवार को ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक डिस्क ब्रेक मारने से बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पटना एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के दीदारगंज रामबाग निवासी 24 वर्षीय सुमित कुमार अपने भतीजे कश्यप कुमार का रिजल्ट लाने शनिवार को वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल जा रहा था। सुमित अपने भतीजे के साथ वाल्मी गेट के नजदीक पहुंचा ही था कि अचानक डिस्क ब्रेक मारने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सुमित दूर जा गिरा। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सुमित को कुचल डाला। वहीं उसका भतीजा कश्यप दूसरी तरफ गिरने से बाल-बाल बच गया। वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और अविलंब इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही इसकी सूचना सुमित के परिजनों को लगी, उनके घर रामबाग में गम का माहौल छा गया।

You may have missed