October 28, 2025

मसौढ़ी में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार में अपराधियों का तांडव लगातर जारी है। अपराधी दिन हो रात कभी भी अपने काले मंसूबों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जिसके बाद राज्य के पुलिस महकमे से लिए यह सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसको लेकर पुलिस के वरीय पधाधिकारियों द्वारा बैठक कर रणनीति भी बनाई जा रही है , लेकिन इसके बाबजूद अपराध का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बीती रात पटना से सटे इलाके मसौढ़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के पिपरा थाना क्षेत्र के देहरी इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान देहरी गांव निवासी अशोक मालाकार के पुत्र बबन मालाकार के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष थी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पिपरा थाना की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस बल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed