पटना में आईपीएल सट्टे के कारण युवक की गोली मारकर हत्या, पैसे को लेकर हुआ था विवाद

पटना। राजधानी पटना से सटे मनेर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की पीछे की वजह आईपीएल में सट्टा में हार के बाद पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सोमवार को अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को मृत पड़ा सड़क किनारे देखा गया। मृतक युवक के शरीर पर गोली के निशान थे।मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सराय सत्तर गांव निवासी पिंटू साव बेटे आनंद कुमार(19) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है। मृतक के पिता पिंटू शव ने बताया कि रुपए को लेकर ही कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाला मुन्ना कुमार, दीपक कुमार व अन्य ने आईपीएल में सट्टे के पचास हजार रुपए बकाया होने की बात कह मारपीट की थी। जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी। रविवार की रात वह दोस्तों के साथ आईपीएल मैच देख रहा था। रात्रि 2 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मैक और जुआ खेलने वाला यह इलाका अड्डा बना हुआ है। इस बाबत मनेर थाना में कई बार आवेदन भी दिया गया है। लेकिन पुलिस कोई करवाई नहीं करती है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा एवं मनेर थाने के पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया । घटना के संबंध में बिहटा डीएसपी ने बताया कि मनेर थाना अंतर्गत सत्तर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। अपराधियों ने युवक के सीने में गोली मारी है। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक मोबाइल बरामद की गई है। आगे की छानबीन की जा रही है।

About Post Author

You may have missed