December 8, 2025

गया में कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

गया। बिहार में गया शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में गया व्यवहार न्यायालय के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज दिनदहाड़े गवाही के लिए आए एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गया व्यवहार न्यायालय के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज दिनदहाड़े गवाही के लिए आए एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गया के श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल तिरैल यादव और बाबू धोबी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पेशी के दौरान आज अदालत में पहले से घात लगाए अपराधियों ने बाबू धोबी को दिनदहाड़े गोली का निशाना बनाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पुलिस उपाधीक्षक पी.एन. साहू ने यहां बताया कि अदालत में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। गया पुलिस की टेक्निकल सेल इस मामले में गहन छानबीन के लिए लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसी दौरे हत्याकांड में बाबू धोबी गवाही देने के लिए आया था।

You may have missed