मुजफ्फरपुर : स्नान के दौरान तालाब में डूबा युवक, मौत से परिजनों में कोहराम

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू पोखर में 12 बजे के करीब स्नान करने के दौरान एक युवक पोखर में डूब गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। बताया जा रहा है कि युवक शहर के लकड़ीढाही का रहने है। करीब घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद साहू पोखर में डूबे युवक को SDRF की टीम ने बाहर निकाला। युवक की पहचान लकड़ी ढाही निवासी संतोष कुमार के पुत्र 29 वर्षीय रीतिक कुमार के रूप में हुआ है। जो गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पूजन सामग्री फूल-माला बेचने का कार्य करता था। वही घटना की सूचना मिलते ही मुशहरी अंचलाधिकारी सुधांशु कुमार और नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर मंडल दल बल के साथ मौके पहुँचे। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed