हाजीपुर में कुएं में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
हाजीपुर। वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर में कुआं में गिरने से 22 साल के युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि युवक शौच से आकर कुआं पर हाथ पैर धोने गया था। जैसे ही वह कुआं में से पानी निकाल रहा था, वैसे ही उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। इसकी वजह से जोरदार आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कुआं से झांक कर देखा तो पानी में तैरता हुआ युवक दिखाई दिया और शोरगुल मचाया। इसके बाद उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक कुआं के नीचे चला गया था और उसकी मौत हो गई थी। मृतक युवक कि पहचान नावानगर गांव निवासी रामेश्वर पासवान के 22 साल के बेटे शिवचंद्र पासवान है। यह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक और उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। हालांकि युवक के शव को किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए कुआं से पानी निकाल रहा था। तभी पैर फिसलने से युवक कुएं में गिर गया। लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक मौत हो गई थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


