October 29, 2025

15 जुलाई को राजधानी पटना में होगा यशवंत सिन्हा का आगमन : तेजस्वी करेगें अगुवाई, सभी विपक्षी नेता रहेंगे मौजूद

पटना। तेजस्वी के नेतृत्व में आज महागठबंधन की एक अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में महागठबंधन के सभी दलों के साथ कांग्रेस पार्टी भी शामिल हुई। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस बैठक में जिन एजेंडों पर बात हुई उसको विस्तार से बताया। विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी का बिहार आगम 15 को होना है। यशवंत सिन्हा के बिहार आगमन पर तमाम विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस लेफ्ट की तीनों पार्टियां के साथ अन्य पार्टीयां मिल कर उनका स्वागत करेंगे और राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा के समर्थन के लिए अपील करेंगे।

वही तेजस्वी यादव ने 7 अगस्त की चर्चा करते हुए बताया कि 7 अगस्त को मंडल दिवस मनाएगी आरजेडी।जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। जिसका सभी दलों ने समर्थन किया है। राजद ने 7 अगस्त को पटना सहित बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

You may have missed