शिक्षा विभाग का एक्स अकाउंट हुआ रिकवर, आईटी टीम ने कराया मुक्त, हैकर की तलाश जारी

पटना। शिक्षा विभाग का सोशल मीडिया हैंडल बुधवार को साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया था लेकिन विभाग की आईटी टीम ने काफी मशक्कत और प्रयास के बाद इसे रिकवर कर लिया और अब स्थिति सामान्य हो गई। आईटी विभाग की पूरी टीम ने मिल कर इसे ठीक कर लिया है। बताया जा रहा है कि टीम अब तक यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया। उसका आईपी एड्रेस क्या है। शिक्षा विभाग की ऑफिशियल एक्स अकाउंट को हैकर्स से मुक्त होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब साइबर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में लग गई है। बहरहाल शिक्षा विभाग के हैक एक्स एकाउंट को ठीक कर लिया है। अब पुलिस हैकर्स का पता लगा कर उन्हे पकड़ने की तैयारी में है। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है। साइबर अपराधियों ने साथ ही कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज को भी बदल डाला था। इसके साथ हीं शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग के एक्स अकाउंट हैकिंग के इस मामले को आइटी विशेषक्ज्ञ ने ठीक कर लिया है। विशेषज्ञ साइबर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं। पांच साल बाद पहले शिक्षा के एकाउंट को हैक किया गया था। इसके बाद फिर शिक्षा विभाग पर साइबर अटैक किया गया है। हैकर्स ने शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल को हैक करते हुए। उसका नाम प्रोफाइल और कवर फोटो सारे चीजों को बदल दिया था।पांच साल नाम बदलने के साथ उस पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्स हैंडल हैक के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नींद उड़ गई थी। ether fi एक डिजिटल क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी वेबसाइट मानी जाती है। इसका पहले से भी आधिकारिक वेबसाइट है, जिसे 1,34,000 लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इससे पहले 2019 में भी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करते हुए आई लव यू पाकिस्तान लिखा गया था।
