January 27, 2026

वैशाली में शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ी, नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर

वैशाली। बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर किया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र की है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हालत गंभीर हो गयी। परिजन की माने तो दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं जो छठ महापर्व में घर आए हुए थे। घर से वापस जाने से पहले दोनों दोस्तों ने शराब पार्टी की थी। शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत काफी बिगड़ गयी। डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर किया है। परिजन दोनों को पटना लेकर रवाना हो गये हैं। हैरानी की बात यह है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन वैशाली की इस घटना ने इस कानून पर एक बार फिर सवालियां निशान खड़ा किया है।

वही लोगों का भी कहना है कि यदि बिहार में शराब बंद है तब लोग कैसे शराब पी रहे हैं। जहरीली शराब पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बिहार में कई लोगों की मौत शराब पीने से हो चुकी है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते और शराब को हाथ लगाते हैं। जबकि सरकार इसे लेकर सख्त कदम उठा रही है। आए दिन शराब पीने वालों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद वैशाली में फिर एक मामला सामने आया है।

You may have missed