September 16, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तक्षशिला शिक्षा महाविद्यालय प्रांगण में किया गया पौधारोपण

  • वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण करके मानव अपना जीवन ही सुरक्षित कर रहा : हाजी खुर्शीद हसन

पटना (अजीत)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजूकेशन, हिंदुनी, फुलवारीशरीफ के छात्र-छात्राओ और शिक्षकों के बीच इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष अल्हाज खुर्शीद हसन के निर्देशन में अपने हाथों से पौधारोपण किया। वही इस मौके पर अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरुक करना और अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। ताकि मानव जीवन को सुखद वातावरण प्रदान किया जा सके। सभी लोगों से अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाने की अपील भी की और कहा कि जो पेड़ पौधे लगा रहे हैं उसका संरक्षण भी करें ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बना रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने उसके संरक्षण करने से मानव अपना जीवन ही सुरक्षित कर रहा है। ऐसे कार्यों के प्रति दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

You may have missed