January 28, 2026

PATNA : पालीगंज में नागरिक मंच के कार्यकतार्ओं ने किया बैठक का आयोजन

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में बीते रविवार को स्थानीय बाजार में नागरिक मंच पालीगंज अनुमण्डल कमिटी के कार्यकतार्ओं ने बैठक किया। जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता मंच के संयोजक मंडल के नेता विजय नारायण तथा संचालन अनवर हुसैन ने किया। मौके पर मुख्य वक्ता सह संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नरौ साल के शासन के दौरान लोकतंत्र व संविधान संकट में पड़ गया है। देश पर जबरन संघ के कानून को थोपने की तैयारी हो रही है, देश मे मंहगाई, बेरोजगारी,अराजकता, चरम पर है। किसान मजदूर जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं, देश के सीबीआई, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया न्यायपालिका की स्वायत निष्पक्ष भूमिका पर विराम लगा दिया गया है। सामान्य नागरिक संहिता, एक देश एक कानून की बात देश के करोड़ो जनता को मानसिक रूप से गुलाम बनाने की तैयारी है। यह कानून बनाकर धार्मिक, ब्यवसाई, अल्पसंख्यक, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासी, दलित, गरीब सवर्ण व महिलाओ को उनके सामाजिक स्वतंत्रता धर्मिक स्वयतता के अधिकार से बंचित करने व गरीबों को आरक्षण समाप्त करने की तैयारी है। इस दौरान लोक तंत्र बचाओ, संबिधान बचाओ व आजादी बचाओ के सवाल पर 13 अगस्त को संकल्प सभा करने का फैसला लिया गया। वही 2 अक्टूबर को पालीगंज खेल के मैदान में संकल्प सभा करने का भी निर्णय लिया गया।

You may have missed