October 28, 2025

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के शब्दों से दुर्गंध निकलता है : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने रघुनाथपुर रेल दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा मुआवजा दिए जाने की घोषणा पर केंद्रिय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान को मानवीय संवेदना के खिलाफ बताते हुए कहा कि गिरिराज सिंह जी जो भी बोलते हैं, उनके शब्दों से दुर्गंध हीं निकलता है। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं की संवेदना मर चुकी है। जिस रेल दुर्घटना पर भाजपा नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए उस पर भी घटिया बयानबाजी उनके पतन का नमूना है। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश में लगातार बढ़ रही रेल दुर्घटनाएं केन्द्र सरकार की विफलता है। कल रात बक्सर जिले के रघुनाथपुर में हुए रेल दुर्घटना की जानकारी ज्यों हीं स्थानीय प्रशासन को हुई तत्काल पुरा महकमा बचाव कार्य में लग गया। केरला में रहने के बावजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ज्यों हीं घटना की जानकारी हुई उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्वयं मोनिटरिंग करने को कहा। इतना हीं नहीं उन्होंने राजद के स्थानीय नेताओं को तत्काल घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्य में प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन की देखरेख में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल से लेकर पटना के अस्पतालों में उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई। जिससे मृतकों की संख्या 4 से आगे नहीं बढ़ी। पीड़ितों को मुआवजा देना रेलवे के क्षेत्राधिकार में होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा मानवीय संवेदना दिखलाते हुए मृतकों एवं घायलों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल करना शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना है।

You may have missed