बेतिया में संजय जयसवाल चौथी बार जीते, कहा- ये हमारी नहीं बल्कि जनता की जीत है

बेतिया। पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने जीत दर्ज कर ली है। संजय जायसवाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को मात दी। बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल ने पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट से चौथी बार जीत दर्ज की है। जीत का अंतर एक लाख 35 हजार बताया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। मेरी जीत मोदी की जीत है। बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं की जीत है। जिन्होंने इतना मेहनत किया। जिस वजह से मैं आज चुनाव जीत कर आया हूं। डॉ संजय जायसवाल ने जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से जीत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार काफी दुष्प्रचार हुआ था। लेकिन जनता जनार्दन ने जीत दर्ज करा दी है। डॉ। जायसवाल ने कहा कि मेरी जीत मोदी की जीत है। बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं की जीत है। जिन्होंने इतना मेहनत किया। जिस वजह से मैं आज चुनाव जीत कर आया हूं। डॉक्टर संजय जयसवाल लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं। इससे पहले संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से 2009, 2014 और 2019 में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन तिवारी को चुनाव हराया है। बेतिया में चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीत कर आएंगे तो केंद्र में मंत्री बनाया जाएगा।
