रोहतास में शराबबंदी पर जागरूक दिखी महिलाएं, कई शराब भट्ठियां को किया ध्वस्त, पुलिस पर लगाये कई आरोप

रोहतास। बिहार के रोहसास जिले में महिलाएं शराबबंदी को जमीन पर उतारने के लिए सड़कों पर उतर गई हैं। जिले के दिनारा प्रखंड के नटवार थाना क्षेत्र के करहंसी के बिशुनपुर टोला में महिलाओं ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने घूम-घूमकर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। महिलाओं ने मौके पर मौजूद धंधेबाजों को खदेड़ दिया। वहीं महिलाओं के रुख को देखकर कई अन्य शराब कोरोबारी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। मौके पर महिलाओं और ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के प्रति भी काफी नाराजगी देखी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी मद्य निषेध वाले टोल फ्री नंबर पर फोन करके शिकायत की जाती है तो नाराज पुलिस गांव में आकर निर्दोष लोगों को ही पकड़ लेती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष और चौकीदार के संरक्षण में काराकाट इलाके में शराब बेची जा रहा है। शिकायत करने पर उन लोगों की पिटाई की जाती है। ग्रामीणों ने आगे कि 3 दिन पहले उन लोगों ने जब मद्य निषेध विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर फोन कर शराब भट्टी संचालन की सूचना दी, तो गांव में पुलिस पहुंची और सूचना देने वालों का पता लगाकर उन लोगों पर ही केस कर दिया गया और मारपीट भी की गई।
तब ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब पुलिस के भरोसे नहीं रहना है और भारी संख्या में महिलाओं, बच्चे, बुजुर्ग सभी हर टोले में जाकर शराब की चल रही तमाम भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान देसी शराब बनाने के तमाम उपकरणों को महिलाओं ने बीच सड़क पर इकट्ठा कर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है। इस मामले में भी वरीय अधिकारियों को शराब के खिलाफ ग्रामीणों के अभियान की सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची है।