September 13, 2025

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पारित, पक्ष में 454 और विरोध में पड़े 2 वोट

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा हुई। इस पर बहस के बाद वोटिंग हुई। वोटिंग के बाद महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया। पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डाले गये। अब कल यह बिल राज्यसभा में पेश होगा। वहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए इसे भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

You may have missed