January 29, 2026

बिहटा में दिनदहाड़े महिला का सोने का चैन छीना, अफरा-तफरी का माहौल

बिहटा। थानाक्षेत्र के पीताम्बर नगर के पास दिनदहाड़े बाजार में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने का चैन छीन लिया और फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।मिली जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। किशुनपुर गांव निवासी वंदना पाण्डेय  बाजार में कपड़ा खरीदने आई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक अचानक पीछे से आए और उनके गले से करीब 17 ग्राम का सोने का चैन (कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये) झपट्टा मारकर ले भागे।घटना के बाद पीड़िता वंदना पाण्डेय थाना पहुंचीं और पूरी जानकारी दी।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed