मोतिहारी में हुआ बड़ा हादसा, शौच के लिए गई महिला की पोखर में डूबकर गई जान

बिहार। मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कोठियां हरिराम गांव में अहले सुबह शौच के लिए गई एक महिला की पोखर में पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह अहले सुबह शौच के लिए गांव में स्थित पोखर किनारे गई थी। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह पोखरा में गिरकर डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने जब महिला के शव को पोखर में देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो सूचना मिलते ही मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भेज दी। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed