पटना में महिला हुई साइबर ठगी की शिकार, बिजली काटने का डर दिखाकर बदमाशों ने खाते से उड़ाए 32000 रुपए

पटना। पटना में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रहा है। परसा बाजार की रहने वाली कामिनी सिंह को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। साइबर अपराधियों ने फोन कर बिजली बिल जमा करने की बात कही और फिर 32 हजार रुपये उड़ा डाले। पटना के परसा बाजार की रहने वाली कामिनी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। बिजली का बिल ससुर ही जमा करते हैं। दिवाली होने की वजह से बिल जमा नहीं किया जा सका था। 17 नवंबर को बिल जमा कराया गया था। कामिनी के ससुर ने उसी दिन अपना नया नंबर भी बिजली ऑफिस में अपडेट कराया था। 22 को उसी नंबर पर एक कॉल आया और कहा गया कि आज रात को 9:30 में आपकी बिजली काट दी जाएगी। लेकिन बिल जमा होने की जानकारी देने पर फोन पर कहा गया कि अपडेट नहीं हुआ है। और फ़ोन काट दिया गया। फिर से फोन करने पर कहा गया कि एक लिंक भेजा जा रहा है, उस पर 10 रुपये डाल दें, इसके बाद आपका बिल अपडेट हो जाएगा। इसके बाद कामिनी ने लिंक पर क्लीक कर जमा कर दिया। पैसे जमा करते ही उनके उनके पास 20 हजार और 12 हजार खाते से निकलने का मैसेज आया। इसके बाद कामिनी सिंह ने इसके खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में इस नंबर से कॉल लिंक की भी जानकारी दी गई है। साइबर थाना के इंस्पेक्टर आर के पांडे ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed