December 9, 2025

पटना में महिला से छिनतई, डेढ़ लाख की चेन छिनकर फरार हुआ बदमाश

पटना। राजधानी में पुलिस की गस्ती की नाकामी एक बार फिर से सामने आ गई है। नियमित गस्ती के बावजूद चेन स्नेचर बेखौफ होकर न सिर्फ लूट को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि आराम से भागने में भी कामयाब हो रहे है। बीती रात भी यहां चेन स्नेचरों ने एक महिला को निशाना बनाते हुए चेन छीनकर फरार हो गए। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड इलाके से जुड़ा है। जहां दिनकर चौक से नाला रोड की ओर जाने वाले रास्ते में भीड़भाड़ के बीच सपना सर्राफ नामक महिला से चेन छिनतई कर बदमाश फरार हुआ है। पीड़ित महिला सपना सर्राफ की माने तो वो नाला रोड स्थित बाजार कोलकाता में खरीदारी करने पैदल जा रही थी ठीक उसी वक्त एक उजले रंग के शर्ट पहने बदमाश ने पीछे से गले में पहने सोने की चेन को महिला के गले से झपट्टा मार पैदल फरार हो गया है। हालाँकि महिला चीखते चिल्लाते बदमाश के पीछे भागी। वही बदमाश तेजी से नाला रोड पेट्रोलपंप के बदल के गली से भाग निकला है। जिसके बाद महिला ने कदमकुआं थाने को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुँच घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है। वहीं पीड़ित महिला ने छिनतई गए चेन की कीमत डेढ़ लाख के आस पास का बताया है।

You may have missed