September 17, 2025

नवादा में इलाज कराने पहुंची महिला का झोलाछाप डॉक्टर ने किया रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार

नवादा। बिहार के नवादा में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित इलाके के एक गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। इलाज के लिए पहुंची महिला को बेहोश करने का बाद घिनौनी हरकत की। घटना के बाबत पीड़िता ने परनाडाबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। घटना रविवार की बताई गई है। पीड़िता के अनुसार उसके पति परदेश में रहते हैं। वह मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी का इलाज कराने के लिए स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने एक गोली खाने को दिया। गोली खाने के बाद वह अचेतावस्था में आ गई। इस दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद कर उसे क्लीनिक में ही छोड़कर फरार हो गया। महिला ने बताया कि कुछ समय के बाद जब वह होश में आई तो अपनी हालत देख किसी प्रकार से खुद को संभाला और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद सिरदला थाना पहुंची। जहां से उसे परनाडावर थाना इलाके का मामला बताकर वहां भेज दिया गया। वैसे इस मामले में पुलिस का पक्ष आना बाकी है। पुलिस के एक अफसर से जब संपर्क किया गया तो जानकारी लेकर बताने की बात कही। इधर, चर्चा है कि आरोपी झोला छाप डॉक्टर ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। उस समय स्थानीय स्तर पर पंचायत कर दंड-जुर्माने के साथ मामले को दबा दिया गया था। फिलहाल, वह फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed