December 5, 2025

PATNA : दिल्ली जाने के लिए मगध एक्स. में सवार हुई महिला अपने दो बच्चे के साथ लापता, परिजन आशंकित

फतुहा। दिल्ली जाने के लिए मगध एक्सप्रेस में सवार हुई 30 वर्षीय महिला अपने दो बच्चे के साथ लापता हो गयी। जब वह महिला अपने पुत्र के साथ दिल्ली नही पहुंची तो परिजनों के बीच खलबली मच गई। महिला की मां अपने परिजनों के साथ फतुहा रेल थाना पहुंची तथा इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करा कर तलाश करने की गुहार लगाई।
लापता महिला की मां सिरपतपुर गांव निवासी अंमित्रा देवी ने बताया कि वह खुद अपनी बेटी रेणु देवी को उसके 10 वर्षीय पुत्र जयखुश कुमार व 6 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के साथ दिल्ली जाने के लिए फतुहा जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर छह से मगध एक्सप्रेस में सवार कराया था। उनके अनुसार उनकी बेटी रेणु देवी को दिल्ली में काम कर रहे उसके पति जयश्री पासवान के पास जाना था। लापता महिला की मां की माने तो उसे ट्रेन में बीते 18 सितंबर को सवार कराया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंची। मां ने बताया कि ट्रेन दिल्ली पहुंचने पर दामाद वहां स्टेशन पर तलाश करते रहे लेकिन वह ट्रेन में कहीं भी दिखाई नहीं दी। परिजनों ने अनहोनी की भी आशंका जताई है।

You may have missed