जमुई में महिला से साथ हैवानियत : नसेड़ी पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किये वार, आरोपी गिरफ्तार

जमुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद आए दिन शराब पीकर हंगामा करना या मारपीट का मामला आम बात हो गई। वही ताजा मामला बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र से आ रहा है। जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुये, प्राइवेट पार्ट में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। वही इधर लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया। जंहा महिला चिकित्सक के द्वारा महिला का प्राथमिकी उपचार करने के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया। वही घायल महिला की पहचान साधना देवी के रूप में हुई। इधर ग्रामीणों ने शराबी पति गोविंद दास को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकरी के अनुसार, शराबी गोंविद शराब के नशे में घर आया जिसके बाद पति और पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद शराबी पति ने पहले पत्नी को लाठी डंडा से बेरहमी से पिटाई कर दिया और उसके बाद प्राइवेट पार्ट में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। जिसके बाद महिला घर में ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गई। वही हल्ला सुनने के बाद लोग एकजुट हुआ तो गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल लाया। वही इधर मौके स्थल से शराबी पति भागने की कोशिश किया। लेकिन, ग्रामीणों ने उसे पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दिया और मौके स्थल पर पहुंची पुलिस को शराबी पति को सौंप दिया गया।