December 8, 2025

कटिहार सदर अस्पताल में महिला ने दिया 4 हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म, देखने को उमड़ी भीड़

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में एक बच्चे का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है। कटिहार सदर अस्पताल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद से आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल के प्रसूति वार्ड के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं लोग उसकी फोटो भी लेने लगे। डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफलागंज गांव के रहने वाले राजू साह अपनी पत्नी का प्रसव कराने सोमवार को कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा थे। जहां थोड़े प्रसव वेदना के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। नवजात के जन्म लेते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन लोगों के होश तब उड़ गये जब नवजात को चार हाथ और चार पैर होने की नर्सों ने खबर दी। नवजात को देखकर सभी लोग हतप्रभ हैं। परिजनों ने एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं।

जुड़वा बच्चे का समुचित विकास नही होने से हुआ जन्म, अद्भुत बालक नहीं बल्कि हैं फिजिकली दिव्यांग : सदर अस्पताल चिकित्सक

वहीं, सदर अस्पताल की चिकित्सकों कहना है कि इसे अद्भुत बालक नहीं, फिजिकली दिव्यांग कहेंगे। गर्भावस्था के दौरान अंदर पल रहे जुड़वा बच्चे का समुचित रुप से विकास नहीं होने से इस तरह के नवजात का जन्म होता है। डॉक्टर की माने तो ऑपरेशन कर प्रसूता की शरीर से बाहर निकाला गया है। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल, लोगों के लिये कौतूहल का विषय बने इस नवजात को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

You may have missed