बाढ़ : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के सविता सिनेमा के पास मेन रोड पर स्थित निजी क्लीनिक में शनिवार को प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की और डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलछी थाना क्षेत्र के मसत्थू गांव निवासी गर्भवती महिला तनु प्रिया को प्रसव कराने के लिए परिजनों ने बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे सविता सिनेमा के पास मेन रोड पर स्थित निजी महिला रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां ज्यादा रक्त स्त्राव होने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया।
वहीं आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं क्लीनिक के सभी कर्मचारी फरार बताए जाते हैं। घटना की सूचना पाकर बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर बुझा कर शांत करवाने का प्रयास की, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है।


