पटना में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

पटना। राजधानी पटना के बिहटा अनुमंडल अंतर्गत आईआईटी थाना क्षेत्र के दलेलगंज गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग महिला समेत दो भैंसों की मौत हो गई। घटना करंट लगने से हुई, जिससे गांव में मातम का माहौल है। मृतका की पहचान 63 वर्षीय देवंती देवी के रूप में हुई है, जो रोज की तरह सुबह अपनी दो भैंसों को चराने के लिए खेत में गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात तेज आंधी और बारिश के कारण गांव के खेत में लगे एक ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी के कारण करंट दौड़ने लगा था। मंगलवार सुबह देवंती देवी जब अपनी भैंसों को लेकर खेत पहुंचीं, तो दोनों भैंसें ट्रांसफॉर्मर के पास गईं और करंट की चपेट में आ गईं। अपनी भैंसों को बचाने के प्रयास में देवंती देवी भी करंट की चपेट में आ गईं। हादसे में महिला और दोनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आईआईटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतका देवंती देवी दलेलगंज गांव के निवासी किताब साव की पत्नी थीं। ग्रामीणों के अनुसार, उनका परिवार अत्यंत गरीब है और पशुपालन ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन था। भैंसों की मौत के साथ-साथ देवंती देवी के निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में करंट दौड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता दी जाए ताकि वे इस संकट की घड़ी में कुछ राहत पा सकें। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। हादसे ने एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति तंत्र की लचर स्थिति और उसके जानलेवा परिणामों को उजागर कर दिया है।
