December 7, 2025

पटना में निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ को बनाया बंधक

पटना। बिहार के पटना जिले में दानापुर में नगर के बस पड़ाव स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद मृतका के स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगो ने नर्सिंग होम के आॅफिस में जमकर तोड़ फोड़ की। इस दौरान लोगों ने चिकित्सक व नर्स को बंधक भी बना लिया। कुछ लोगों ने समझाकर आक्रोशितों को शांत कराया। जिसके बाद स्वजन शव को लेकर अस्पताल से निकल गए। बताया जाता है कि दियारा के मानस के मूल निवासी मुन्ना राय ने अपनी पत्नी शिवरतिया देवी (35) को बस पड़ाव स्थित ओम साई नर्सिंग होम में आॅपरेशन के लिए भर्ती कराया था। मुन्ना राय फिलहाल दीघा में रहते हैं। ऑपरेशन सोमवार को हुआ था, मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतका के स्वजन नर्सिंग होम पहुंच डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम के आॅफिस में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। जिससे नर्सिंग होम के कर्मी भाग निकले। गुस्साये लोगो ने चिकित्सक व एक नर्स नर्सिंग होम के एक कमरे में बंद कर दिया। हंगामा की खबर पर पहुंचे लोगों ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद स्वजन शव लेकर नर्सिंग होम से निकल गए। सूत्रों के अनुसार नर्सिंग होम के संचालक द्वारा मृतका के स्वजनों के साथ बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।

You may have missed