शौच के लिए निकली महिला की सोन नदी में डूबने से मौत, बिहटा के गांव में मातम

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदौल गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय विधवा महिला गुड़िया कुमारी की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। गुड़िया बीते तीन वर्षों से अपने मायके में रह रही थी, क्योंकि उसके पति की मौत पहले ही एक सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह वह घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान सोन नदी किनारे उसकी चप्पल मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद ली। सूचना मिलने पर बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव नदी से बरामद कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। एक ओर जहां गुड़िया पहले ही पति को खो चुकी थी, अब उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुड़िया एक शांत स्वभाव की महिला थी और गांव में सभी से मधुर व्यवहार रखती थी। दानापुर डीएसपी (प्रभारी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह वास्तव में एक हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है। बिंदौल गांव में यह घटना चर्चा और चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से नदी किनारे शौच जाने की समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You may have missed