बच्चे को जन्म देने के बाद महिला ने दम तोड़ा, परिजनों ने लगाया ये आरोप
नालंदा । बिहारशरीफ के सदर अस्पताल अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की सही से इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। बता दें कि नूरसराय थाना इलाके के बेलसर गांव निवासी कल्पना कुमारी की डिलीवरी बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हुई थी। ऑपरेशन के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला कुछ देर तक ठीक रही और लेकिन बाद में उसकी हालत खराब हो गई। अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने से महिला का इलाज सही समय पर नहीं हो सका व उसने तड़प-तड़पकर अपनी जान दे दी।

इधर, कल्पना के पति का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान गई है। लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

