September 17, 2025

बगहा में विवाहित महिला ने की खुदखुशी : चार बच्चों की मां कपड़े का फंदा छत से लटकी, 15 साल पहले हुई थी शादी

बगहा। बिहार के बगहा में एक 4 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही मृतका की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी मुन्ना पासवान की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, महिला अपने घर में छत से कपड़े का फंदा बनाकर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना जैसे ही विवाहिता के मायके वालों को लगी, मायके वाले विवाहिता के ससुराल पहुंच गए। वही इस दौरान ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता के शव को जलाने के लिए ले जाया जा रहा था। चौतरवा थाना अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखई कुर्मी टोला निवासी पासवान ने अपनी पुत्री की शादी चौतरवा थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी मुन्ना पासवान से 15 वर्ष पहले किया था। वही इस मामले में भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि बहनोई ने सूचना दिया की आशा देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही सूचना के बाद जब हम लोग बहन के यहां पहुंचे तो उसके ससुराल वाले शव को चावर में ले जा रहें थे। ऐसे में हमलोगों ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए थाने लाई, जहां जांच किया गया। मृत महिला के 4 बच्चें हैं, जिसमें एक मनीष कुमार और 3 बच्चियां नीलम कुमारी, संध्या कुमारी, नागिन कुमारी है।

You may have missed