September 17, 2025

समस्तीपुर में डायन बताकर बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, शिकायत दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में डायन बताकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की गई है। आरोपियों ने महिला के शरीर पर मैला फेंक दिया। पीड़िता की शिकायत पर नगर थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसकी पहचान दिलीप राम के तौर पर हुई है। पीड़िता ने बताया कि पूजा-पाठ करती हूं, इसलिए लोगों को दिक्कत है। पड़ोसी कैलाश राम के परिवार के लोग सोमवार को अचानक घर में घुस गए। खींचकर बाहर ले गए। सभी ने मिलकर बेरहमी से मारा। दूसरे दिन इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन वहां भी मारपीट की गई। कपड़ा भी फाड़ दिया। यहां तक मुंह में गंदगी डाल दिया। किसी तरह से परिजनों ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि 24 जून को आवेदन मिला था। बयान के आधार पर डायन अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed