मोतिहारी में महिला तीन साल की बच्ची और प्रेमी के साथ फरार, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मोतिहारी। मोतिहारी में एक महिला अपनी तीन साल की बच्ची और प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर अपने प्रेमी और खुद की सुरक्षा कि गुहार लगा रही है। मामला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा का है। जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा निवासी राकेश और आरती एक दूसरे से प्रेम करते थे। इन दोनों के बीच पहली मुलाकत केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल में साल 2015 में हुई थी। तब आरती नवी कक्षा में पढ़ाई करती थी। राकेश उधर घूमने जाया करता था, इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद दिसंबर 2018 में दोनों घर से भाग गए। एक सप्ताह तक दोनों भागे रहे। इस बीच घरवालों के समझाने और शादी कराने के वादे के बाद राकेश ने आरती को वापस घर भेज दिया। घर आने के बाद आरती के घर वालों ने आनन फानन में उसकी शादी दिल्ली के रखने वाले एक युवक से करा दी। शादी के बाद से आरती अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। इस बीच आरती ने एक बेटी को जन्म दिया। आरती का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इस बीच आरती फिर से अपने पुराने प्रेमी से बात करने लगी। वहीं 25 दिसंबर को राकेश के साथ आरती अपनी बच्ची को लेकर फरार हो गई। मामले को लेकर केसरिया थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में लड़की के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

You may have missed