November 20, 2025

नये मंत्रिपरिषद को बधाई और शुभकामनाएं, आज के शपथग्रहण समारोह ने एनडीए की जीत के रहस्यों को उजागर कर दिया: चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी एवं उनके नये मंत्रिपरिषद को बधाई देते हुए कहा है कि आज के शपथग्रहण समारोह ने उन रहस्यों पर से पर्दा उठा दिया है जिसकी वजह से एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने भले हीं आज मुख्यमंत्री पद का शपथ लिए हों पर मंच और मैदान से लेकर पुरा आयोजन में भाजपा हीं भाजपा दिखाई पड़ रहा था। ऐसा पहली बार हुआ जब शपथग्रहण समारोह के केन्द्र में आज नीतीश कुमार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा साहब, धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, हेमन्त विश्व शर्मा सहित अन्य भाजपाई नेता हीं दिख रहे थे। इसके पहले जब भी नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी,कभी ऐसा नहीं देखा गया था। इसके पीछे का असली वजह यह है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत स्वाभाविक या जनादेश के बदौलत नहीं बल्कि पूरे तौर पर मैनेज्ड जीत थी जिसे भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा मैनेज किया गया था। इसीलिए  भाजपा के सामने आज पहली बार जदयू सहित एनडीए के अन्य घटक बौने दिखाई दे रहे थे। जैसे भाजपा के कृपा से हीं उन्हें जीत का स्वाद चखने को मिला हो। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज के शपथग्रहण समारोह ने गमछा लहराने और परिवारवाद की परिभाषा भी बदल दी है।  तेजस्वी जी जब अपनी सभाओं में गमछा लहराते थे तो वह रंगदारों की पहचान कहलाती थी और आज उसी का नकल करते हुए आदरणीय मोदी जी ने जब गमछा लहराया तो वह बिहारी संस्कृति की पहचान बन गई।इसी प्रकार परिवारवाद पर बोलने वाले नेताओं के लिए मंत्री के रूप में संतोष कुमार सुमन, दीपक प्रकाश और संजय पासवान द्वारा मंत्री पद का शपथ लेना भी परिवारवाद के दायरे से मुक्त कर दिया गया है।

You may have missed