विधानसभा पर चिराग का बड़ा बयान, कहा- एनडीए जीती तो नीतीश बनेंगे सीएम, लोजपा से बनना चाहिए डिप्टी सीएम

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में एक अहम बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलता है, तो मुख्यमंत्री पद की कमान नीतीश कुमार के हाथों में ही रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी के किसी अनुभवी कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश सबसे उपयुक्त
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशासनिक क्षमताओं की तारीफ करते हुए कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए एनडीए में कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अनुभव और बिहार के विकास को लेकर उनकी सोच उन्हें इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ बनाती है। मौजूदा हालात में उनके जैसे अनुभवी नेता की ही जरूरत है जो राज्य को आगे ले जा सके। चिराग के मुताबिक नीतीश कुमार ने अतीत में राज्य को कई चुनौतियों से बाहर निकाला है और भविष्य में भी वे यही भूमिका निभा सकते हैं।
डिप्टी सीएम पद के लिए की अपनी पार्टी की वकालत
डिप्टी सीएम पद को लेकर चिराग पासवान ने एक दिलचस्प रुख अपनाया। उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर इस पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन यदि एनडीए सरकार बनती है तो उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) के किसी जमीन से जुड़े और अनुभवी कार्यकर्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे पार्टी के सम्मान और कार्यकर्ताओं के योगदान की स्वीकृति के रूप में देखा है।
सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव से तुलना को किया खारिज
चिराग पासवान ने खुद को सम्राट चौधरी या तेजस्वी यादव की भूमिका से अलग बताया। उन्होंने कहा कि वे किसी को चुनौती देने या कुर्सी की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहते हैं। उनकी प्राथमिकता बिहार के विकास में रचनात्मक भूमिका निभाने की है, न कि सत्ता की खींचतान में उलझने की। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनकी राजनीति पद के लालच से ऊपर है।
राजनीति में जिम्मेदारी और संतुलन की बात
चिराग पासवान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में लगातार नए समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। एनडीए में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। चिराग ने अपने वक्तव्य से एक ओर नीतीश कुमार के प्रति समर्थन जताया, तो दूसरी ओर अपनी पार्टी को सत्ता में भागीदारी दिलाने की उम्मीद भी जताई, वह भी बिना टकराव के।
नीतीश कुमार की स्थिति को लेकर स्पष्टता
चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। यानी, उन्होंने यह साफ संकेत दिया कि एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है और नीतीश कुमार ही इस गठबंधन के स्वाभाविक नेता हैं। इससे यह भी संकेत मिलता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोजपा रामविलास पूरी तरह से एनडीए के साथ रहकर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान का यह बयान न केवल नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की पुष्टि करता है, बल्कि लोजपा (रामविलास) की भविष्य की राजनीतिक रणनीति की झलक भी देता है। उन्होंने अपनी पार्टी की हिस्सेदारी की उम्मीद तो जताई, लेकिन संयम और समझदारी के साथ। अब देखना होगा कि एनडीए में यह सामंजस्य किस तरह अगले चुनाव में वोटरों के सामने पेश किया जाता है।

You may have missed