बिहार : अनलॉक-5 में मिलेगी और छूट या फिर बढ़ेगी सख्ती, इस पर सरकार कर रही विचार, आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया जाएगा फैसला

पटना । बिहार में कोरोना के मामले कम होने से सरकार अनलॉक-5 में और ज्यादा छूट देने पर चर्चा कर रही है। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के डीएम के साथ अनलॉक पर बैठक की।

अगले चरण में मंदिर-मस्जिद खुलेंगे या नहीं इसका निर्णय 3-4 अगस्त को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा।

इस दौरान जिला अधिकारियों ने मुख्य सचिव को अपने जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का प्रयास हो रहा है।

बैठक में जिलाधिकारियों ने मुख्य सचिव को सलाह दी है कि सरकार को कोरोना के कम होते मामलों का आकलन करना चाहिए। इसके बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल आदि खालने पर विचार करना चाहिए।

कुछ जिलाधिकारियों ने सुझाव दिया कि सावन के महीने में मंदिरों में काफी भीड़ होती है। वहीं इसी महीने मुहर्रम भी है। लिहाजा सरकार को फैसला लेने से पहले मंथन कर लेना चाहिए, जिससे मामले न बढ़ें।

About Post Author

You may have missed