September 17, 2025

पूर्णिया में पति से विवाद होने पर पत्नी ने खाया जहर, गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में पति-पत्नी की आपसी लड़ाई में पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। विवाद का कारण पति का घर खर्ची के लिए पत्नी को पैसे न देना है। इसी को लेकर पति पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हुई। जिसमें पत्नी ने जहर खा लिया। इसके बाद से ही पत्नी की स्थिति गंभीर है। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां, डॉक्टर की निगरानी में महिला का इलाज जारी है। ये पूरा मामला चंपानगर थाना क्षेत्र के मसूरिया का है। महिला की पहचान मसूरिया गांव निवासी अनमोल मेहता की पत्नी निभा कुमारी (22) के वी के रूप की गई। मामले की जानकारी देते हुए सास सुषमा देवी ने बताया कि उनके बेटे अनमोल मेहता से अक्सर उनकी बहू से पैसे को लेकर आपस में कहासुनी होती रहती है। आज सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। बहू का कहना है कि वो पैसे कमाकर उसे सौंप दे ताकि वो घर का खर्च चला सकें। जबकि वो ऐसा नहीं करता। इसी बात को लेकर आज दोनों के बीच आपसी कहासुनी और फिर लड़ाई हुई। जिसके बाद बेटा काम पर चला गया। जिससे बहू ने गुस्से में आकर आत्महत्या करने की कोशिश से जहर खा लिया। जहर खाने के बाद कुछ देर बाद ही बहू की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बहू को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। पूर्णिया जीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने अत्यधिक जहर खा लिया है। महिला की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों की निगरानी में महिला का इलाज ज़ारी है।

You may have missed