November 18, 2025

PATNA : कंकड़बाग में पति से विवाद होने पर पत्नी ने की आत्महत्या, 3 बच्चों के सामने खुद को लगाई आग

पटना। राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना इलाके में साई मंदिर के पीछे स्थित जनता फ्लैट में एक महिला ने बुधवार को आत्मदाह कर लिया। जानकारी के अनुसार, महिला ने दोपहर में अपने घर में तीन बच्चों के सामने खुद को आग लगाकर जान दे दी। उसका अपने पति से नौकरानी को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान मूलरूप से बक्सर जिले के डुमरांव गांव की निवासी रूबी कुमारी (35) के रूप में हुई है। वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ कंकड़बाग में रहती थी। बीते दो-तीन दिनों से नौकरानी को हटाने को लेकर उसका अपने पति से झगड़ा हो रहा था। विवाद के चलते उसने बुधवार दोपहर में उसने खुद को बेडरूम में बंद कर दिया। फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। वही सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार रविशंकर सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में नौकरानी हटाने को लेकर हुए विवाद में सुसाइड की बात सामने आई है।

You may have missed