पीएम के सपनों की उड़ान के लिए 8,458 करोड़ खर्च हो रहा तब सुशील मोदी क्यों चुप हैं : ललन सिंह

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच लंबे समय से किसी न किसी मामले को लेकर ट्विटर वार छिड़ा रहता है। इस बार बिहार सरकार के हवाई जहाज और हेलीकाप्टर खरीदने के निर्णय पर दोनों नेता आमने-सामने है। दरअसल बिहार सरकार ने जेट प्लेन और एक हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता इसे फिजूलखर्ची करार दे रहे हैं। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने बिहार सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। जिस पर ललन सिंह ने पलटवार किया है। हेलिकॉप्टर और जेट विमान की खरीदी को लेकर ललन सिंह ने सुशील मोदी को जवाब दिया है। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए 8 हजार करोड़ के विमान और लगातार विदेशी दौरों पर हो रहे खर्च का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘सुशील जी, आपकी यह प्रतिक्रिया देख कर घोर आश्चर्य हुआ। आपका स्वभाव ऐसा था नहीं, लगता है कि नीतीश कुमार जी ने जो अपलोगों की साजिश और षड्यंत्र के कारण एनडीए का साथ छोड़ दिया उसी कुंठा में आप अनर्गल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ललन सिंह ने आगे कहा है कि कुछ कहने से पहले देश की जर्जर अर्थव्यवस्था जर्जर अर्थव्यवस्था का अध्ययन तो कीजिए। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपनों की उड़ान के लिए 8,458 करोड़ खर्च की जा रही है और विदेशी उड़ानों पर 2021 करोड़ खर्च की जा चुकी है, इस विषय पर आप चुप क्यों हैं। विदेशी उड़ानों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले पीएम मोदी जी से भी कुछ पूछ लिजिए। बिहार सरकार ने जेट प्लेन और एक हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। जिसको लेकर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार से पूछा था कि क्या 250 करोड़ का 12-सीटर प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकॉप्ट खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग नहीं है।

About Post Author

You may have missed