मोतिहारी में नए साल के जश्न के लिए लाई गई 50 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में नए साल के रंग के उत्पाद पुलिस कर दिया। गुप्ता सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने छापेमारी कर एक गुड़ लदे ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 350 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपया बताया जा रहा हैं। वही मोतिहारी उत्पाद अधीक्षण अमृतिश कुमार को गुप्ता सूचना मिली की चंडीगढ़ से एक गुड़ लगे ट्रक में भारी मात्रा में शराब छुपा कर मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक ने कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चौक के पास देर रात्रि जांच शुरू कर दिया, इस दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोका जब उसकी तलाशी ली गई तो आगे गुड का कार्टून रखा हुआ था, जब उसे हटाया गया तो उसके पीछे केवल अंग्रेजी शराब का कार्टून भरा था, ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। जहां ट्रक को खाली कराया गया तो उससे 350 कार्टून विदेशी शराब निकला। उत्पाद अधीक्षक ने कहा की नया साल को देखते हुए उत्पाद पुलिस एक विशेष अभियान चला रही हैं। इसी अभियान के तहत इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की गई हैं।
गिरफ्तार तस्कर से पुलिस रही पूछताछ
वही गिरफ्तार शराब तस्कर को हिरासत में लेकर उत्पाद अधीक्षक खुद से पूछताछ कर रहे है। उससे जुड़े सभी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रहे है। ताकि शराब तस्करी के खेल में शामिल अन्य सदस्य की पहचाना हो जाए और उसे गिरफ्तार किया जा सके। उत्पाद पुलिस नए साल से पहले इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं।

About Post Author

You may have missed